Iran Attack on Israel: इजरायल और ईरान के बीच तनाव बढ़ने से पेट्रोल-डीजल के रेट कम होने की उम्मीद को झटका लगा है. ईरान की तरफ से इजरायल पर मिसाइल हमला किये जाने के बाद क्रूड ऑयल की कीमत करीब 4% बढ़ गईं है. एक दिन पहले ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमत 3.5% बढ़कर 74.2 डॉलर प्रति बैरल हो गई. वहीं अमेरिकी वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट क्रूड ऑयल की कीमत 2.54 डॉलर (3.7%) बढ़कर 70.7 डॉलर प्रति बैरल हो गई. कुछ दिन पहले ऑयल सेक्रेटरी पंकज जैन ने कहा था दुनियाभर में क्रूड ऑयल की कीमत कम रहने से ऑयल कंपनियां पेट्रोल- डीजल (Petrol and Diesel Price) का रेट कम करने पर विचार कर सकती है.
उन्होंने कहा था कि सरकार तेल का उत्पादन बढ़ाने और सस्ते में तेल बेचने वाले देशों जैसे रूस से कच्चा तेल खरीदने की तैयारी कर रही है. उनके इस बयान के बाद देश में पेट्रोल-डीजल की कीमत कम होने की उम्मीद की जा रही थी. लेकिन अब इस उम्मीद को झटका लगा है. (खबर अपडेट हो रही है)
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.